शेयर मार्केट

 




 

मुंबई. गुरुवार को भारतीय बाजार एक बार फिर बढ़त के साथ खुले। बुधवार की तुलना में सेंसेक्स 537 अंक और निफ्टी 133 पॉइंट ऊपर खुले। अभी सेंसेक्स 769.12 अंक ऊपर 29,304.90 पर और निफ्टी 201.95 पॉइंट ऊपर 8,519.80 पर कारोबार कर रहा है। इससे पहले बुधवार को बाजारों में भारी बढ़त देखने को मिली थी। सेंसेक्स ने 1861.75 अंक या 6.98% की बढ़त के साथ 28,535.78 पर और निफ्टी ने 516.80 अंक या 6.62% की बढ़त के साथ 8,317.85 पर कारोबार खत्म किया था। रिलायंस इंडस्ट्रीज और एचडीएफसी के शेयरों की भारी खरीदारी से बाजार ऊपर उठने में कामयाब रहा था।


बुधवार को दुनियाभर के बाजार ऊपर चढ़े


बुधवार को अमेरिकी बाजार के साथ दुनियाभर के बाजारों में तेजी देखने को मिली। डाउ जोंस 2.39 फीसदी की बढ़त के साथ 495.64 अंक ऊपर 21,200.60 पर बंद हुआ। हालांकि, अमेरिका के दूसरे बाजार नैस्डैक 0.45 फीसदी गिरावट के साथ 33.56 अंक नीचे 7,384.30 पर बंद हुआ। दूसरी तरफ, एसएंडपी 1.15 फीसदी बढ़त के साथ 28.23 पॉइंट ऊपर चढ़कर 2,475.56 पर बंद हुए। फ्रांस के CAC 40 बढ़त के साथ 4,432.30 अंको पर बंद हुआ।


बैंकिंग सेक्टर के शेयरों में 47.33% तक बढ़त


आज बैंकिंग सेक्टर में तेजी दिख रही है। बुधवार को बढ़त के साथ बंद होने वाले बैंकिंग सेक्टर में लगभग 50 प्रतिशत तक बढ़त दिखी है। ट्रेडिंग के दौरान इंडसइंड बैंक के शेयरों में 47.33% तक उछाल आया।













































बैंकबढ़त (%)
इंडसइंड बैंक47.33%
एक्सिस बैंक18.69 %
सिटी यूनियन बैंक5.24%
कोटक बैंक6.50%
RBL बैंक7.52%
HDFC बैंक7.07%
ICICI बैंक10.47%
फेडरल बैंक14.99%
SBI बैंक3.74%

ऑटो सेक्टर में 21.19% तक बढ़त

































ऑटो सेक्टरबढ़त (%)
अशोक लेलैंड21.19%
हीरो मोटोकॉर्प8.29%
अमरा राजा बैटरी8.06%
बजाज ऑटो7.11%
बॉश लिमिटेड6.32% 
मदरसन सुमी सिस्टम5.36%

80 करोड़ लोगों को 2 रुपए किलो की दर से मिलेगा आटा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने दुनिया की सबसे बड़ी खाद्य सुरक्षा योजना को मंजूरी दी है। इसका लाभ देश के 80 करोड़ लोगों को मिलेगा। योजना के तहत हर व्यक्ति को अगले तीन महीने तक हर महीने 7 किलो राशन मिलेगा। कैबिनेट मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बुधवार को कहा कि योजना अवधि में 80 करोड़ भारतीयों में से हर एक को 27 रुपए की जगह 2 रुपए के भाव से आटा और 37 रुपए की जगह 3 रुपए के भाव से चावल मिलेगा। मोदी द्वारा मंगलवार को देशव्यापी लॉकडाउन की घोषणा किए जाने के बाद राशन सब्सिडी की इस योजना को मंजूरी दी गई है।


सरकार 1.50 लाख करोड़ रुपए का राहत पैकेज


कोरोनावायरस के असर से निपटने के लिए सरकार 1.50 लाख करोड़ रुपए के पैकेज का ऐलान कर सकती है। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने सूत्रों के हवाले से बुधवार को बताया कि इस हफ्ते के आखिर के तक पैकेज घोषित किया जा सकता है। इस पर प्रधानमंत्री कार्यालय, वित्त मंत्रालय और आरबीआई के बीच वार्ता चल रही है। बताया जा रहा है कि राहत पैकेज की राशि 2.30 लाख करोड़ रुपए भी हो सकती है। रिपोर्ट के मुताबिक आर्थिक पैकेज की राशि का इस्तेमाल 10 करोड़ गरीबों के खाते में सीधे रकम ट्रांसफर करने और उद्योगों को राहत देने के लिए किया जाएगा। कोरोनावायरस का संक्रमण फैलने से रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को देशभर में 21 दिन का लॉकडाउन घोषित किया था। इससे जनजीवन और आर्थिक गतिविधियां ठहर गई हैं।